चिनाब नदी पर प्रस्तावित “डूंगर जल विद्युत परियोजना” हि. प्र. के किस जिले में है? – चंबा
हिमाचल हाईकोर्ट से संबंध रखने वाले न्यायाधीश संजय करोल किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश है – त्रिपुरा
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से संबंध रखने वाले न्यायाधीश राजीव शर्मा कहां पर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश है – पंजाब-हरियाणा
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश है – धर्म चंद चौधरी
हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादन
- हिमाचल प्रदेश में करीब 2 लाख से अधिक परिवार प्रत्यक्ष रूप से अपनी आजीविका सेब से अर्जित करते हैं।
- प्रदेश के 12 जिलों में से 9 जिलों में करीब 1.25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सेब उत्पादन किया जाता है।
- प्रदेश के फलोत्पादन में 80% हिस्सेदारी सेब की है।
- सेब की आर्थिकी प्रतिवर्ष 4500 करोड की है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए? – अरुण धूमल (HPCA का गठन 1960 में हुआ था। HPCA को बीसीसीआई से वर्ष 1984 में मान्यता मिली थी। लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई एवं एचपीसीए अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था।)
एमटीबी साइकिल रैली का शुभारंभ शिमला से किसके द्वारा किया गया? – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
हिमाचल प्रदेश की उस एकमात्र पंचायत का नाम बताएं, जहां पर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए अलग से प्रोजेक्ट बना है और कचरे से खाद तैयार की जाती है? – आईमा पंचायत
Which Institute has Celebrated its 77th Foundation day? – CSIR- Palampur (CSIR-Institute of Himalayan Bio resource Technology established on September 26, 1942 at Palampur in Kangra.)