प्रशांत महासागर में मालाबार अभ्यास किन तीन देशों की सेनाओं के बीच होगा – भारत जापान तथा अमेरिका
प्रशांत महासागर में मालाबार अभ्यास का आयोजन कहां पर होगा – जापान के ससेबो शहर
प्रशांत महासागर में मालाबार अभ्यास का विरोध कौन कर रहा है – चीन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में तटरक्षक के गश्ती पोत ‘वराह’ को सेना को समर्पित किया
तटरक्षक का ‘वराह’ देश के समुद्री हितों की सेवा एवं सुरक्षा करने में बल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देने के लिए पद्म पुरस्कारों की तरह ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ देने की घोषणा की है।