National & world Current Affairs

28-09-2019

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की नवनियुक्त प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ? – क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बुल्गारिया देश की नागरिक है। क्रिस्टीन लगार्ड का स्थान ग्रहण करेगी।)

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कहां पर हुई थी – तुर्की के इस्तांबुल शहर में

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस है? – मुहम्मद बिन सलमान

F-21 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान किस देश द्वारा निर्मित किया गया है? – अमेरिका (इस विमान को अमेरिकी वायुसेना की लाइफलाइन माना जाता है। इसका निर्माण लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा किया गया है।)

बहुचर्चित नारद स्टिंग कांड किस राज्य से संबंधित है – पश्चिमी बंगाल 

पंजाब नेशनल बैंक से ₹13,500 करोड के कथित धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चौकसी किस देश के नागरिक बने हुए हैं? – एंटीगुआ

कैरेबियाई देशों के संगठन का नाम क्या है – कैरीकॉम (कैरीकॉम में 15 सदस्य तथा 5 सहायक सदस्य है। क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से नीतियों की रूपरेखा बनाने और आर्थिक वृद्धि व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1973 में संगठित हुए थे)

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री है? – जैसिंडा अर्डर्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *