हिमाचल प्रदेश में श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार किस दिन गठित हुई थी? – 27 दिसंबर 2017
प्रदेश में भाजपा की सरकार को गठित दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर 27 दिसंबर 2019 को कितने करोड रुपए के नए प्रोजेक्ट आरंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? – 10,000 करोड
Q.हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की पारदर्शिता को लेकर किस वेब पोर्टल पर निवेश से संबंधित सभी समझौते अपलोड किए? – हिम प्रगति पोर्टल
Q.हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा टीबी रोगियों को उपचार अवधि में निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह कितने रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है? – ₹500 प्रतिमाह
Q.शिमला में स्थित गेयटी थिएटर किस शैली में निर्मित हुआ है? – गोथिक शैली
Q.शिमला में स्थित गेयटी थिएटर निर्मित हुआ- वर्ष 1887
Q.बंदलाधार पैराग्लाइडिंग स्थल हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है? – बिलासपुर