National & world Current Affairs

17-11-2019

Q.हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के कौन से मुख्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त हुए? – मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (न्यायमूर्ति श्री एच जे कनिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे)

Q.सर्वोच्च निया को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत पूर्ण न्याय देने की शक्ति प्रदान की गई है? – अनुच्छेद 142 

Q.हाल ही में आंध्र प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं? – नीलम सहानी 

Q.भारत से संबंध रखने वाली कोनेरू हम्पी किस खेल से संबंधित है? – शतरंज

Q.विश्व आर्थिक मंच की 50वीं बैठक का आयोजन कौन सा देश करेगा? – स्विट्ज़रलैंड

Q.विश्व कबड्डी कप 2019 का आयोजन कहां पर होगा – पंजाब (विश्व कबड्डी कप 2019 का आयोजन 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होगा)

Quick Facts

पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे- गोविंद बिहारी लाल

दक्षिण अफ्रीका की न्यायिक राजधानी का नाम क्या है –  ब्लोमफोंटिंग

भारत फ्रांस संयुक्त उपग्रह कार्यक्रम का नाम क्या है – मेघा ट्रॉपिकस

ट्रायपानोफोबिया (Trypanophobia) किस तरह के भय से संबंधित है – चिकित्सा प्रक्रियाओं का भय जैसे कि इंजेक्शन लगवाने से अत्याधिक डर लगना

जल किन दो तत्वों से मिलकर बना है – ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *