मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य योजना बोर्ड की बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए 7100 करोड़ रुपए की वार्षिक योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। यह गत वर्ष की वार्षिक योजना 6300 करोड़ रुपए से 800 करोड़ रुपए अधिक है। इस प्रकार वार्षिक योजना में 12.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सामाजिक सेवा क्षेत्र के लिए 3048.15 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है, जो कुल व्यय का 42.93 प्रतिशत है। Ref.17D
वर्तमान मूल्य दरों के आधार पर प्रति व्यक्ति आय में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। यह वर्ष 2016-17 में एक लाख 46 हजार 294 रुपए से बढ़कर वर्ष 2017-18 में एक लाख 58 हजार 462 रुपए हो गई है।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष – कंवर पाल
राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिमला के रिज पर 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।