आस्ट्रेलिया भीषण लू की चपेट में है और देश के कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के करीब है।
18 साल की रहाफ मोहम्मद अलकुनान, जो सऊदी अरब से भागकर थाईलैंड होते हुए कनाडा पहुंच गई थीं, ने इस बात का प्रण लिया कि वह महिलाओं की आजादी के लिए काम करेगी। रहाफ उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने ‘सेव रहाफ’ अभियान चलाया थाI
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता गेगांग अपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
वर्ल्ड बैंक चीफ बनने की रेस में पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई का नाम भी शामिल है। व्हाइट हाउस इस पद के लिए इंदिरा नूई के नाम पर विचार कर रहा है।
ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट डील को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है। ब्रेक्जिट डील के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की योजना है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थैरेसा मे इस बिल को 432 सांसदों ने सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि 202 सांसदों ने बिल का समर्थन भी किया है। लेबर पार्टी के प्रमुख और संसद में नेता प्रतिपक्ष जेरेमी कॉर्बिन ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया है।