केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश में खुल रहे 13 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के करीब 5000 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी।
इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ में भारत के 49 संस्थानों को जगह मिली है। इन 49 में से 25 संस्थान शीर्ष 200 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लंदन स्थित ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ के अनुसार, 2019 की सूची में सबसे अधिक जगह पाने वाला देश चीन रहा, जिसकी शिंगुआ यूनिवर्सिटी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, तो वहीं सूची के शीर्ष पांच में से चार संस्थान चीन के ही हैं। इस सूची में भारत के भारतीय विज्ञान संस्थान ने 14वां स्थान हासिल किया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे 27वें नंबर पर रहा।
अमेरिका में वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक जॉन बोगले का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री बोगले ने दुनिया की सबसे बड़ी निवेश प्रबंधन कंपनी वैनगार्ड की स्थापना वर्ष 1975 में की थी Ref.16D