हिमाचल प्रदेश में दूसरा नेत्रदान केंद्र कहां पर खोला गया – धर्मशाला जिला कांगड़ा (प्रदेश का पहला नेत्रदान केंद्र सिरमौर के नाहन में स्थित है, नेत्रदान में कॉर्निया निकाला जाता है) Ref.15D03
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल प्रबंधन लिए देशभर में सर्वश्रेष्ठ राज्य किसे आँका है – हिमाचल प्रदेश Ref.15D03
15 सितंबर 2018 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कहां पर किया गया- गेयटी थिएटर (शिमला) Ref.15D03
अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साइट हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है – बीड बिलिंग (जिला कांगड़ा) कांगड़ा के बीड़ बिलिंग और जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते इंद्रनाग की पहाड़ी से पायलट पैराग्लाइडिंग करते हैंl Ref.15A07
प्रदेश सरकार ने “ईज ऑफ लिविंग” को सुनिश्चित करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया हैI
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा “करोड़पति गेम शो में” टीम तारिणी में शामिल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की प्रतिभा जम्वाल भी शामिल होगीI
धारा-118 के तहत मंजूरी दिलाने के लिए घूस लेने के मामले में किस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है – पूर्व मुख्य सचिव पी. मित्रा
प्रदेश पुलिस के डीजीपी (DGP) कौन है – एसआर मरड़ी