24 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के किस पूर्व वैज्ञानिक को 1984 के जासूसी कांड से सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाई इज्जत बरी किया गया तथा 50 लाख रुपए बतौर मुआवजा भुगतान करने के केरल सरकार को आदेश भी दिए – वैज्ञानिक नंबी नारायण Ref.15J01
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दहेज कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए – दहेज उत्पीड़न में अब तुरंत गिरफ्तारी नहीं होगी (आईपीसी की धारा-498A दहेज उत्पीड़न से संबंधित है)
15 सितंबर इंजीनियर डे:- डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (कर्नाटक)ने भारत में आधुनिक अभियांत्रिकी की नींव रखी l भारत में इंजीनियरिंग की आधुनिक आधारशिला रखने और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उनके जन्मदिन 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता हैl
क्रिकेट खेल से संबंधित एशिया कप में कितनी टीमें भाग लेंगी – 06 (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग)
एशिया कप का आगाज कहां से हुआ – दुबई
एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा, हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ तथा अफगानिस्तान के कप्तान असगर हैl Ref.15A11
15 सितंबर 1953 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की छोटी बहन विजयलक्ष्मी पंडित संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीl Ref.15A12