National & world Current Affairs

12-05-2020

किस अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर शून्य रहने का अनुमान लगाया है? – मूडीज इन्वेस्टर सर्विस

हाल ही में जिस संस्था द्वारा प्रकाशित ‘लॉस्ट एट होम’ (Lost at Home) रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में लगभग 33 मिलियन लोगों का आंतरिक रूप से विस्थापन हुआ है? – संयुक्त राष्ट्र बाल कोष

हाल ही में किसने श्रम ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया? – डीपीएस नेगी

स्वायत्त संस्थान वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी’ (Wadia Institute of Himalayan Geology- WIHG) कहां पर स्थित है? – देहरादून

लिपुलेख दर्रे (Lipulekh Pass) कहां पर स्थित है? –  उत्तराखंड

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘स्टार्टअप इंडिया-एनिमल हसबैंड्री ग्रैंड चैलेंज’ के लिए कितने स्टार्टअप को पुरस्कृत किया? – 12 स्टार्टअप को

वैश्विक स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी ने चेचक के उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर क्या किया? – एक स्मारक डाक टिकट जारी किया 

9 मई 2020 को महाराणा की कौन सी जयंती मनाई गई? –  480वीं

भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank- AIIB) ने COVID-19 से निपटने हेतु 500 मिलियन डॉलर की ‘COVID-19 आपातकालीन उपाय एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना’ संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

विशाखापत्तनम गैस त्रासदी’ मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण’ (National Green Tribunal) ने 19 वीं शताब्दी के ब्रिटिशकालीन सख्त दायित्त्व‘ (Strict Liability) के सिद्धांत के आधार पर ‘एलजी पॉलिमर’ कंपनी को प्रथम दृष्ट्या (Prima Facie) ज़िम्मेदार माना है।

जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च’ (Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research-JNCASR) के वैज्ञानिकों द्वारा एक किफायती एवं ऊर्जा-कुशल ‘वेफर-स्केल फोटोडिटेक्टर’ (Wafer-scale Photodetector) (पतले टुकड़े पर आधारित) विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *