हिमाचल प्रदेश के किस जिला में लगभग 500 साल पुरानी बादशाह अकबर के समय में बनी पानी की नहर के साक्ष्य पुरातत्व विभाग को प्राप्त हुए हैं? – जिला कांगड़ा (विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के अधीन रघुनाथ टेढ़ा मंदिर के नजदीक रास्ते की मरम्मत व खुदाई के दौरान मिली है)
हाल ही में पूर्व विधायक प्रो. चंद्रवर्कर का निधन हो गया इनका संबंध किस जिला से था? – कांगड़ा
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के नए प्रधानाचार्य किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. रजनीश पठानिया
जाठियादेवी प्रोजेक्ट किस जिला में निर्मित होगा? – शिमला
हिमाचल प्रदेश में प्रथम बार चुनाव कब हुए थे? – 1951 (डॉ यशवंत सिंह परमार मुख्यमंत्री बने थे)
रविंद्र नाथ टैगोर ने हिमाचल प्रदेश में कहां पर अपने जीवन के कुछ दिन बिताए थे? – डलहौजी (जिला चंबा)