हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि प्राप्त हुई है? – 244 करोड़
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आईआईटी संस्थान स्थित है? – कमांद, जिला मंडी
हिमाचल प्रदेश के किस जिला में आई आई एम संस्थान स्थित है? – सिरमौर
हिमाचल प्रदेश सरकार की आय के दो प्रमुख स्त्रोत कौन से है? – पर्यटन तथा सेब उत्पादन
“गौरी देवी का टिब्बा” शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आता है? – जिला चंबा में
हिमाचली पारंपरिक लोक संस्कृति के संरक्षक लाल चंद प्रार्थी का संबंध किस जिले से था? – कुल्लू