गैर हिमाचलियों को हिमाचल प्रदेश में जमीन कितने की छूट किस धारा के अंतर्गत दी जाती है – धारा 118
शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किसने किया – राज्यपाल आचार्य देवव्रत
अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – मनाली जिला कुल्लू
मंडी की एक कंपनी द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म “बर्थडे केक” पुणे में चल रहे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित चयनित हुईl Ref.J
हिमाचल के बिलासपुर जिले में महर्षि मार्कंडेय की तपोस्थली मार्कंड है। माना जाता है कि यहां स्नान किए बिना चार धाम की यात्रा अधूरी रहती है।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर गुजरात में पढ़ाई कर रही सुंदरनगर की प्रगति शर्मा द्वारा बाइक सवारों की जान बचाने के लिए लाइफ सेविंग जैकेट तैयार की हैl Ref.J
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने राजभवन शिमला में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात all
हिमालय जलसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – पालमपुर
हिमालय जलसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर फसलों के अवशेष से बायोडीजल तैयार करेगाl Ref.J
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में बायोलॉजी प्रवक्ता नवीन गौतम को दिल्ली में आईबीआर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गयाl Ref.J