मालदीव के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-इज्जूदीन से भारत के किस नेता को हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति मुहम्मद स्वालेह द्वारा सम्मानित किया गया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Ref.A
मालदीप की संसद का क्या नाम है – पुपिल्स मजलिस
हाल ही में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा ने ब्रेक्जिट पर संसद में सहमति न बनने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया उनका संबंध किस राजनीतिक दल से है – कंजरवेटिव पार्टी
ब्रिटेन में ब्रेक्जिट को लेकर जनमत संग्रह कब हुआ था – 23 जून 2016 Ref.A
ब्रिटेन के लेबर पार्टी के प्रमुख नेता कौन है – जेरेमी कोर्बन
हाल ही में जापान के फुकुओका शहर में जी-20 देशों के वित्त प्रमुखों द्वारा गूगल, फेसबुक जैसी डिजिटल कंपनियों से टैक्स वसूलने को लेकर फेयर टैक्स लागू करने का एकसुर में समर्थन किया, लेकिन किस देश द्वारा इस पर निराशा जताई गई – अमेरिका Ref.09A