National & world Current Affairs

09-06-2019

अमेरिका ने भारत को सशस्त्र ड्रोन बेचने को मंजूरी दे दी है। इस ड्रोन के आने से भारत की सामरिक शक्ति बढ़ेगी। भारत दुनिया का तीसरा और पहला गैर नाटो देश है जिसे अमेरिका का इस तरह का खास ड्रोन देगा।

भारत ने अमेरिका से कई रक्षा समझौते किए हैं जिसमें अपाचे, चिनूक और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर, पी-8 आर समुद्री निगरानी विमान, एम 777 हॉवित्जर गन शामिल हैं।  Ref.A

भूटान की संसद ने समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटा दिया है। संसद के निचले सदन ने क्रिमिनल कोड 2004 की दो धारा को रद्द कर दिया है, जो ‘अप्राकृतिक संबंधों’ को गैरकानूनी मानती थी।  Ref.A

अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस

श्रीलंका के राष्ट्रपति –  मैत्रीपाला सिरिसेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *