वियनतनाम की राजधानी हनोई में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के साथ दूसरी शिखर बैठक करेंगे। Ref10A
2022 तक दसॉल्ट रिलायंस एरोस्पेस लिमिटेड (DRAL) कंपनी फाल्कन 2000 बिजनेस जेट तैयार करने वाली है। रिलायंस और दसॉल्ट के ज्वाइंट वेंचर वाली ये कंपनी इन दिनों नागपुर में इन जेट का निर्माण कर रही है। Ref10A
भारत फेड कप के अंतिम क्लासिफिकेशन मुकाबले में कोरिया से हारकर चौथे स्थान पर रहा। Ref10D
मेरठ से दिल्ली तक रैपिड रेल का सफर शानदार होगा। आरआरटीएस ट्रेन एयरोडायनामिक होंगी और 160 किमी प्रति घंटे की ऑपरेटिंग गति से चलेंगी। Ref.10J
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर की स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी कर दी। साल 2019, फरवरी माह के लिए जारी कुल 100 शहरों की रैंकिंग में महाराष्ट्र का नागपुर शहर पहले पायदान पर हैI मध्य प्रदेश का भोपाल 329.32 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि झारखंड की राजधानी रांची 272.02 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है। गुजरात के तीन शहरों ने चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर जगह बनाई है। अहमदाबाद चौथे, सूरत पांचवें और वडोदरा छठे स्थान पर है। विशाखापट्टनम सातवें, पुणे आठवें, झांसी नौवें और दावणगेरे 10वें स्थान पर हैं। Ref.10J