HP Current Affairs

11-02-2019

ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के सिंगा गांव 110 करोड़ रुपए से बने क्रिमिका मेगा फूड पार्क का रविवार को विधिवत उद्घाटन । Ref.11D

देश 21 मार्च को होली उत्सव मनाएगा, लेकिन देवभूमि कुल्लू में रविवार को इसका आगाज हो गया। देश में मात्र एक दिन होली मनाई जाती है, परंतु कुल्लू में अब 40 दिन तक उत्सव मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के अवसर पर अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा से परंपरागत होली उत्सव का आगाज हुआ। Ref.11D

सिरमौरी चीता के नाम से मशहूर धावक – सुनील शर्मा । Ref.11D

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को देश के 48 तकनीकी शिक्षण संस्थानों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ का तगमा हासिल हुआ है। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र दोनों के इक्विटी एक्शन प्लान को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की नेशनल प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (एनपीआईयू) ने बेहतरीन प्लान की श्रेणी में शामिल किया है। Ref.11A

गुजरात में चल रही राष्ट्रीय एथलेटिक गेम्स में धाविका तमन्ना ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। Ref.11A

समुद्र के रास्ते दुनिया भर का चक्कर लगाने वाली भारतीय नौसेना की छह महिला अफसरों की टीम तारिणी को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। 10 सितंबर, 2017 को देश में ही निर्मित 56 फीट लंबे जहाज आईएनएसवी तारिणी में सवार होकर इन महिला अफसरों ने 254 दिनों तक सागर परिक्रमा की थी। इस टीम में कुल्लू की लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जम्वाल भी शामिल रही हैं। Ref.11A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *