HP Current Affairs

10-02-2019

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में अपना दूसरा बजट विधानसभा में पेश किया।मुख्यमंत्री ने 44,387.73 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जबकि पिछला बजट 41,440 करोड़ रुपये का था। इस तरह से यह सात फीसदी यानी 2,948 करोड़ रुपये बढ़ा है।  Ref.10D

ऐसे खर्च होंगे 100 रुपए

वेतन                       27.85 रुपए

पेंशन                        15 रुपए

ब्याज अदायगी         10.25 रुपए

ऋण अदायगी           7.35 रुपए

विकास कार्य            39.56 रुपए    Ref.10D

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले प्रदेश की जयराम सरकार ने 16 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि पिछले साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पहले बजट में 30 नई योजनाएं शुरू की थी, लेकिन दूसरे बजट में 16 नई योजनाएं जनता को समर्पित कर दी हैं।   Ref.10D

बजट में आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के युवाओं को नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा। 2019-20 के लिए वार्षिक योजना का आकार 7,100 करोड़ होगा।  Ref.10D

विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत वर्तमान प्रावधान को 1.25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये प्रति विधानसभा चुनाव क्षेत्र किया जाएगा  Ref.10A

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का गांव प्रीणी देश का पहला आईटी सक्षम स्मार्ट ईको टूरिस्ट विलेज बनेगा। पर्यटन नगरी मनाली से सटा प्रीणी गांव सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। यहां मुफ्त वाई-फाई सुविधा के अलावा ओपन एयर जिम पार्क बनेगा।  Ref.10A

तीन विकास खंडों के लोगों को आयुर्वेदिक दवाइयों से एनीमिया मुक्त करने पर जयराम सरकार काम करेगी। इसमें शिमला जिला का ठियोग, सोलन का कसौली और मंडी जिले का करसोग विकास खंड शामिल किया गया है।  Ref.10A

प्रदेश विधानसभा के सभागार में प्रदेश संस्कृत अकादमी की बैठक हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से जिला ऊना के डोगी आदर्श संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भक्त वत्सल शर्मा को अकादमी का सचिव चुना गया।  Ref.10A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *