National & world Current Affairs

08-03-2020

भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है – बिमल जुल्का

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है – 8 मार्च

एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहां पर है – मनीला, फिलिपींस

‘प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास बिल 2020’ के अनुसार करदाताओं को कब तक देय कर का भुगतान करना होगा – 31 मार्च, 2020

अमेरिका की प्रसिद्ध प्रतिमा स्टैचू ऑफ लिबर्टी किस शहर में स्थित है – न्यूयॉर्क

हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है – टाइम पत्रिका

हाल ही में QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के किस इंजीनियरिंग कॉलेज ने सर्वोच्च रैंक प्राप्त की है – आईआईटी मुंबई

आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के किस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है – यस बैंक

यवोन फेरेल और शेली मैकनामारा को किस वैश्विक पुरस्कार से सम्मानित किया गया – प्रित्जकर पुरस्कार

किस विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी को हाल ही में चौथे बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया- पीवी सिंधु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *