HP Current Affairs

08-03-2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कितने करोड रुपए का बजट विधानसभा में पेश किया – 4,913 करोड़ रुपए

वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में कितनी वृद्धि दर्शाई गई है – 4,744 करोड रुपए

06 मार्च 2020 को हिमाचल प्रदेश का पहला पेपरलेस बजट किसके द्वारा पेश किया गया – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट भाषण में कितनी नई योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की – 25

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम द्वारा 6 मार्च 2020 को बजट पेश किया – तीसरा

पिछले बजट की तुलना में वित्तवर्ष 2020-21 के बजट में कितनी वृद्धि दर्शाई गई है – 9%

विधायकों की ऐच्छिक निधि को 8 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने रुपए किया गया – 10 लाख रुपए

विधायक क्षेत्र विकास निधि 1.5 करोड से बढ़कर कितने करोड़ की गई -1.75 करोड़

बजट वितरण 

शिक्षा के लिए 8016 करोड़ सड़क निर्माण एवं रखरखाव के लिए 3986 करोड़

स्वास्थ्य के लिए 2702 करोड़ परिवहन व पर्यटन के लिए 2539 करोड़

पेयजल के लिए 2113 करोड़

सामाजिक कल्याण के लिए 1900 करोड़

विकास पर 41.22%

वेतन पर 26.66%

पेंशन पर 14.70%

ब्याज अदायगी पर 10.4%

ऋण अदायगी पर 7.29%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *