ऊना-हमीरपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट से कितने जिलों को लाभ होगा – पांच (हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी तथा ऊना)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में अब तक इतनी महिला अध्यक्ष चयनित हो पाई है- एक (विद्या स्टोक्स)
हिमाचल प्रदेश में कहां पर मनरेगा के तहत 30 लाख की लागत से देश का सबसे लंबा पुल बनाया गया – मंडी जिला के गोहर विकासखंड की शाला पंचायत में Ref.08D
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली कौन सी महिला प्रदेश की पहली रेलगाड़ी पायलट बन गई है – पालमपुर की किरण
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय होली मेले का आयोजन कहां पर किया जाता है – सुजानपुर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के लिए वित्तीय बजट में कितने करोड़ का प्रावधान किया गया है – 125.5 करोड़
इंद्रुनाग देवता का सुप्रसिद्ध मंदिर कांगड़ा जिला में कहां पर स्थित है – खनियारा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट कहां पर खोला जाएगा – सुंदरनगर, जिला मंडी
मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय के अंतर्गत कितने जिलों के कॉलेजों को संबद्धता देने का प्रस्ताव है – पांच (मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति तथा हमीरपुर)