National & world Current Affairs

07-02-2019

भारत साइबर क्राइम के मामले में विश्व में चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैl नंबर एक पर चीन, दूसरे स्थान पर ब्राजील, तीसरे स्थान पर अमेरिका और चौथे स्थान पर भारत हैl ( दिनो दिन उन्नति होती तकनीक ने कई किस्म की मुश्किले भी पैदा की हैl साइबर क्राइम के दायरे में ऐसे अपराध आते हैं, जिसमें कंप्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग किया जाता हैl बैंकिंग साइबर क्राइम का सबसे मुफीद क्षेत्र हैl) Ref.07A

भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गयाl जीसैट-31 भारत का 40th संचार उपग्रह हैl Ref 07A

गंगा के शुद्धिकरण को लेकर उपवास पर बैठे प्रोफेसर जीडी अग्रवाल पूर्व स्वामी सानंद ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थीl उनके इस संकल्प को कौन आगे बढ़ा रहा है – केरल के ब्रह्मचारी आत्मबोधआनंद.…. Ref.07D

राष्ट्रपति भवन में आयोजित वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी में कितने गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया – 42 कलाकारों Ref.07J

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने T20 मैच में महज 24 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक ( भारतीय महिलाओं में) बनाने का रिकॉर्ड बनाया – स्मृति मंधाना Ref.07J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *