केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश में तीन ट्रॉमा सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई हैl सेंटर प्रदेश में कहां पर खोले जाएंगे – ऊना, नालागढ़ और कोटखाई Ref.07D
हिमाचल प्रदेश हमीरपुर लोकसभा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम “सांसद भारत दर्शन” का नया नाम क्या रखा गया है – सांसद विश्व दर्शन Ref.07D
हिमाचल प्रदेश के किस स्कूल द्वारा पहला शैक्षणिक रेडियो स्टेशन शुरू किया है – मोगिनंद स्कूल सिरमौर (रेडियो स्टेशन का नाम “हेलो मोगिनंद” होगाl) Ref.07J
हाल ही में दूरदर्शन पर किस महिला किसान की सफलता की कहानी पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई – कल्पना शर्मा किसान सुंदर नगर Ref.07J
प्रदेश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज कहां पर खोला गया है – बंदला बिलासपुर Ref.07J