Current-affairs

08-02-2019

सिरमौर जिले के नहान में प्रदेश के सबसे बड़े कर कर्ज़ घोटाले में किस कंपनी पर जांच की जा रही है – इंडियन टेक्नोमेक Ref.08J

हिमाचल में 1688 करोड रुपए लागत की हिमाचल प्रदेश बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति और बाह्य वित्त पोषण के लिए एशियाई विकास बैंक द्वारा अनुमोदित किया हैl इसके तहत सुनिश्चित सिंचाई सुविधा और खेतों में बाड़ लगाने का प्रावधान होगाl Ref.08J05

हिमाचल प्रदेश की पहली ई- लाइब्रेरी कहां पर तैयार हो रही है- शिमला (विधानसभा के समीप) Ref.08A07

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिम केयर योजना किस क्षेत्र से संबंधित है – स्वास्थ्य क्षेत्र (इस योजना के अंतर्गत 5 सदस्यों तक के परिवार को मिलेगी एक वर्ष में पांच लाख मुक्त उपचार की सुविधा मिलेगी) Ref.08A10

दिव्यांग समितियों का गठन किस अधिनियम के तहत किया जाता है – दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 (राइट्स ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी एक्ट 2016 के अंतर्गत) Ref.08D02M

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *