National & world Current Affairs

30-03-2019

पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब 1300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट में जमानत नहीं दी l

मिशन शक्ति पर मोदी के भाषण को चुनाव आयोग  द्वारा  क्लीन चिट दिया गया हैl

अमेरिका ने अलास्का राज्य को किससे खरीदा था – रूस से 30 मार्च 1867 को 7.2 मिलयन डॉलर में 

अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं – 50

क्षेत्रफल के आधार पर अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है – अलास्का

भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री कौन थी- देविका रानी

भारत सरकार द्वारा स्थापित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (1969) की प्रथम विजेता थी –  देविका रानी

फिल्म इंडस्ट्री में प्रथम पदम श्री पुरस्कार पाने वाली महिला कौन थी –  देविका रानी

देविका रानी का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *