HP Current Affairs

01-04-2019

हिमाचल की ट्विंकल सिंह मिस अखंड भारत की विजेता बनी।

एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलेमेंट कंपनी एसएपीडीसी के माध्यम से 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का क्रियान्वयन कर रही है। परियोजना 30 वर्ष की अवधि के लिए एसजेवीएन लिमिटेड को प्रदान की गई।

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश – सीता राम मरड़ी

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला मंडी जिला में कहां पर मनाया जाता है – जोगिंद्रनगर

इस वर्ष जोगिंद्रनगर  प्रशासन द्वारा लघु शिवरात्रि मेले के लिए कितने देवी देवताओं को निमंत्रण दिया – 120

बिरशु मेले का आयोजन कहां पर किया जाता है – शमशी (कुल्लू)

गगल से पिंक सिटी जयपुर के लिए स्पाइस जेट ने सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *