भारतीय अंतरिक्ष अंतरिक्ष संगठन संस्थान द्वारा कार्टोसेट-3 व 13 नैनो अमेरिकी सैटेलाइट PSLV-C47 रॉकेट के जरिए किस अंतरिक्ष केंद्र से लांच किए – श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से
हाल ही में लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने किस अभिनेता को अपने अग्रणी लेदर फुटवियर ब्रांड रेड चीफ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है – विक्की कौशल
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे – उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के राजनीतिक दल शिवसेना के संस्थापक थे – बाला साहब ठाकरे
महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा- शिवसेना के संयुक्त गठबंधन को क्या नाम दिया गया है – महा विकास अघाडी
महाराष्ट्र में कांग्रेस राकांपा शिवसेना के गठबंधन के पास कितनी सीटें है – 154
(शिवसेना-56, राकांपा 54 कांग्रेसी 44 =154)
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल सीटें हैं – 288
हाल ही में अमेरिका को पछाड़ कर सर्वाधिक राजनायिक मिशन भेजने वाला देश कौन बना – चीन
Quick Facts
उड़ीसा के मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सेठी किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है – कृत्रिम पैर के जनक