ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफ़ी योजना किस राज्य में शुरू की गई – महाराष्ट्र
भारतीय वायुसेना का कौन सा विमान 27 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो गया – मिग-27
भारत का कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गया है – विराट कोहली
भारत की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी कहां पर स्थापित की जा रही है – कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
हनुक्का फेस्टिवल ‘रोशनी के त्यौहार’ के रूप में किस देश में मनाया जाता है – इज़राइल
मुस्लिम देशों में पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी – बेनजीर भुट्टो (पाकिस्तान)
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में किसे ‘इस दशक में विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी‘ बताया गया है – मलाला युसुफज़ई
केंद्र सरकार द्वारा जारी गुड गवर्नेंस सूचकांक में किस राज्य को पहला स्थान मिला है- तमिलनाडु
भारत में प्रतिवर्ष ‘सुशासन दिवस’ जिस दिन मनाया जाता है – 25 दिसंबर
किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया गया था – 27 दिसंबर 1911 (संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान को 24 जनवरी 1950 को सभी कार्य किया गया था रविंद्र नाथ टैगोर ने इसे बंगाली में लिखा था जिसका बाद में बात किया गया)