HP Current Affairs

29-12-2019

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किस योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत परिणाम हासिल कर लिया है – हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के जाल पर किसके द्वारा नोटिस भेजा गया है –  प्रधानमंत्री कार्यालय

अटल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी मंडी जिला में कहां पर स्थित है –  नेरचौक

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल के लिए कौन सी बटालियन मंजूर की है –  एनडीआरएफ

केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए कितने नेशनल हाईवें मंजूर किए हैं –  69

हमीरपुर के हरसौर गांव के अंतरराष्ट्रीय शूटर विजय कुमार के नाम पर कहां पर शूटिंग रेंज खोली जाएगी –  भोपाल

लूहरी और धौलासिद्ध बिजली परियोजना किसके द्वारा निर्मित की जाएगी – SJVN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *