HP Current Affairs

27-08-2019

भारत की पहली ई विधान प्रणाली को अपनाने वाली विधानसभा किस राज्य में स्थित है – हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में विधान प्रणाली कब शुरू की गई थी – 4 मार्च 2014 Ref.J

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में प्रस्तावित है – धर्मशाला तथा पच्छाद

एशिया का सबसे ऊंचा गांव है – कौमिक, लाहौल स्पीति

मई 2017 तक किब्बर एशिया का सबसे ऊंचा गांव था।

वर्ष 2017 में लोक निर्माण विभाग ने कौमिक को एशिया का सबसे ऊंचा गांव घोषित करने की दावेदारी पेश की थी।

कौमिक, हिक्किम, टशीगंग, लांगचा, गेेते के बाद किब्बर छठे स्थान पर पहुंच गया।

किब्बर की समुद्र तल से ऊंचाई है – 4200 मीटर

काजा से 25 किलोमीटर दूर स्थित कौमिक गांव की समुद्र तल से कितनी ऊंचाई है – 4587 मीटर

बाबा भलकू का पैतृक गांव था – झाझा, चायल

हिमाचल प्रदेश में स्थित किस रेलवे लाइन के निर्माण में योगदान हेतु बाबा भलकू का नाम जोड़ा जाता है – शिमला-कालका धरोहर रेलवे लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *