भारतीय जनता पार्टी के किस दिग्गज नेता का देहांत हो गया – अरुण जेटली
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए नोटबंदी 2016 और जीएसटी 2017 जैसे बड़े फैसले किस वित्त मंत्री के कार्यकाल में हुए थे – अरुण जेटली
पश्चिम एशिया का पहला देश कौन है जहां रुपए कार्ड चलता है – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) Ref.J
किस देश द्वारा हाल ही में नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया- संयुक्त अरब अमीरात
प्रधानमंत्री मोदी को 06 मुस्लिम देशों से मिले पुरस्कार –
1. बहराइन का ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां‘,
2. यूएई का ‘ऑर्डर ऑफ जायद’
3. फलस्तीन का ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन’
4. अफगानिस्तान का ‘आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’,
5. सऊदी अरब का ‘किंग अब्दुलअजीज शाह पुरस्कार’
6. मालदीव का ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’
दक्षिण ताइवान में उष्णकटिबंधीय तूफान बाइलू ने तबाही मचाईl