HP Current Affairs

27-04-2020

हिमाचल प्रदेश की किस पंचायत का चयन राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 2020 के लिए हुआ है – बैजनाथ उपमंडल की  झिकली भेठ पंचायत

हिमाचल प्रदेश में अब तक कितनी सब्जी मंडियां ऑनलाइन है –  19 (भारत में अब तक करीब 585 सब्जी मंडियों को ऑनलाइन किया जा चुका है)

केंद्र सरकार ने आयुर्वेद की शिक्षा और प्रचार-प्रसार को नियंत्रित करने वाले परिषद का सदस्य किस हिमाचली को बनाया है –  पपरोला के प्रोफ़ेसर संजीव शर्मा

पब्बर तथा गिरी किसकी सहायक नदियां हैं – यमुना

जल के घनत्व की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है – चिनाब

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है –  रेणुका झील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *