National & world Current Affairs

27-03-2019

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “दी ग्रैंड ऑर्डर ऑफ किंग तोमिस्लाव” से सम्मानित किया गयाl

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2018 में जारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017 में मुंजाबिंक में करीब 1 करोड मलेरिया के मामले सामने आए थे और इनमें से 14.7 हजार  लोगों की मलेरिया के कारण मौत हो गई

विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है – 27 मार्च

27 मार्च 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट ने इसकी शुरुआत की थीl

मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला किस वर्ष लिया गया था –  वर्ष 2016

चीन ने अरुणाचल प्रदेश और ताइवान को अपने क्षेत्र का हिस्सा न दिखाने को लेकर देश में छपे 30,000  मानचित्रों को नष्ट कर दिया हैl    Ref.27D8

3600 करोड रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रक्षा दलाल सुशेन  गुप्ता को दिल्ली में गिरफ्तार कियाl

गरीबी हटाओ का नारा किस वर्ष दिया गया था – 1971 के आम चुनावों में इंदिरा गांधी द्वाराl

मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए एक अरब  डॉलर की राशि मंजूर की गईl

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार –  अजीत डोभाल

भगोड़ा हीरा कारोबारी –  नीरव मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *