हिमाचल प्रदेश खेल विभाग की नई निदेशक किसे नियुक्त किया गया है – सुमन रावत
सुमन रावत मंडी जिला के सुंदर नगर की निवासी है l
1986 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा थाl
वर्ष 1987 में सुमन रावत को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था l
सुंदर नगर के नलवाड़ी मेले को राज्य स्तरीय दर्जा कब प्राप्त हुआ था – 22 मार्च 1994
हाल ही में किस नलवाड़ मिले को राज्य स्तरीय दर्जे को 25 वर्ष पूरे हो गए – सुंदरनगर नलवाड़ी मेला
सुंदरनगर नलवाड़ी मेला कितने दिनों तक चलता है – 07
सुकेत रियासत की नलवाड़ी मेले की शुरुआत किस राजा द्वारा की गई थी – राजा करतार सेन
1520 ईसवी में सुकेत रियासत के तत्कालीन राजा करतार सिंह ने अपनी राजधानी लोहारा से कहां के लिए स्थानांतरित की थी- करतारपुर (वर्तमान पुराना बाजार)
Ref.28J.04