National & world Current Affairs

26-12-2019

विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्जरलैंड के किस शहर में जनवरी 2020 में किया जायेगा- दावोस

निर्भया से दुष्कर्म  कब हुआ था – 16 दिसंबर 2012 

हाल ही में किस अफ्रीकी देश मे आतंकवादी हमले में करीब 35 लोगों की मौत हो गई –  बुर्किना फासो

किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने यूरोपियन काउंसिल तथा यूरोपीय आयोग के अध्यक्षा का कार्यभार संभाला – बेल्ज़ियम

हाल ही में आठ पश्चिमी अफ़्रीकी देशों ने कॉमन करेंसी को क्या नाम दिया है – ECO

उस भारतीय महिला का नाम बताएं जिसने हाल ही में भारोत्तोलक कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए – राखी हलदर

उस संस्था का नाम बताइए जिसने हाल ही में खुलासा किया है कि भारत में करीब 7% भारतीय मानसिक रूप से अस्वस्थ से ग्रसित है – लांसेट पेपर

पुस्तक ‘R N Kao: Gentleman Spymaster’ के लेखक है – नितिन गोखले

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) में गैंडों को लाने से संबंधित प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है, यह किस राज्य में स्थित है- उत्तराखंड

फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने किस देश को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है – बेल्जियम

हाल ही में किस देश ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार शुरू करने का ऐलान  – पुर्तगाल

कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना तेलंगाना में किस नदी पर स्थित एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है – गोदावरी नदी

DRDO द्वारा हाल ही में किस आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफल परिक्षण किया गया – पिनाका मार्क-2

किस भारतीय स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं – कुलदीप यादव

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनगणना से जुड़े राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की समीक्षा कर इसे और प्रासंगिक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अगले साल अप्रैल से सितंबर के बीच होने वाली इस जनगणना पर 8,500 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

अमेरिका में वित्त वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय रक्षा नीति विधेयक ने यक्रेन को 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता करने की मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *