केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में स्थित टनल के किस नाम को मंजूरी दी – अटल सुरंग
रोहतांग टनल की कुल लंबाई – 8.8 किलोमीटर
लाहौल को मनाली से जोड़ने वाली रोहतांग टनल का उद्घाटन प्रस्तावित है – मई 2020
रोहतांग टनल बनने से मनाली और केलांग के बीच की दूरी कितनी कम हो जाएगी – करीब 45 किलोमीटर
रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता – ब्रिगेडियर केपी पुषोतमन
3 जून 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने केलांग में एक जनसभा में रोहतांग टनल निर्माण की घोषणा की थी।
जून 2010 में सोनिया गांधी ने रोहतांग टनल का विधिवत शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू किया था।
मनाली की तर्ज पर होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन धर्मशाला मैक्लोडगंज कार्निवाल शुरू करेगी।