भारत में अगले जनगणना किस वर्ष होगी – वर्ष 2022
वर्ष 2021 में प्रस्तावित जनगणना किस तरीके से की जाएगी – डिजिटल (मोबाइल ऐप)
हाल ही में ब्रिटेन की 178 वर्ष पुरानी टूर एंड ट्रैवल कंपनी दिवालिया हो गई – थॉमस कुक
अक्षरधाम मंदिर कहां पर स्थित है – गांधीनगर, गुजरात
महात्मा गांधी और डॉक्टर अंबेडकर ने पूना पैक्ट को कब मंजूरी दी थी – 24 सितंबर 1932 पुणे की यरवदा जेल से
अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने चिर प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल और जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर रिकॉर्ड छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ऑफ द ईयर खिताब जीत लिया।