जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेले का आयोजन कहां पर होता है – गोहर, मंडी
मंडी जिला में नलसर झील कहां पर स्थित है – बल्ह घाटी
इस झील का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है किवदिंत है कि महाभारत युद्ध के बाद पांडव राजा रतनयक्ष (देव कमरुनाग) के सिर को इसी स्थान पर स्थापित करना चाहते थे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। बाद में पांडवों ने इसे कमरू घाटी में स्थापित किया)