बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत “Effective Community Engagement” श्रेणी में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए ज़िला मंडी को दिनांक 24 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl Ref.DCMandiFB
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कितने रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है – 1300 रुपए Ref.HP.Govt
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के लिए आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है – 18 से 36 वर्ष ( 2019-20 Budget, 18 से 45 वर्ष) Ref.HP.Govt
हिमाचल प्रदेश औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी अनिवार्य की गई है – किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं Ref.HP.Govt
हिमाचल प्रदेश के 49वे पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कहां पर आयोजित किया गया – सोलन
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई से दिल्ली हाईकोर्ट के किस न्यायमूर्ति द्वारा खुद को अलग कर लिया है – न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता Ref.D
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पहले जन मंच कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया था – 3 जून 2018 Ref.HP.Govt.