National & world Current Affairs

22-02-2020

रक्षा अध्ययन व विश्लेषण संस्थान (IDSA) का नाम किस केन्द्रीय मंत्री के नाम पर रखा गया है – मनोहर पर्रिकर

हाल ही में ‘केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण’ (Central Administrative Tribunal) का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया – नई दिल्ली

यूनेस्को ने किस वर्ष से 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बनाने की शुरुआत की थी –  वर्ष 1999

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर कितने साल का बैन लगा दिया है – चार साल

अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ द्वारा लाहौर घोषणा पत्र पर कब हस्ताक्षर किए थे – 21 फरवरी 1999

दुनिया को कट, कॉपी और पेस्ट जैसी कमांड देने वाले किस अमेरिकी दिग्गज कंप्यूटर वैज्ञानिक का निधन हो गया – लैरी टेस्लर

जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा – भारत

इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है – हिंदी

राजस्थान के किस शहर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया – उदयपुर

हाल ही में किस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट-टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई – असम

मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस किस दिन मनाया जाता है – 19 फरवरी

विश्व चैंपियन पी वी सिंधु ने लगातार तीसरी बार ईएसपीएन की ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ का पुरस्कार जीता जबकि युवा निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुने गए।

Assisted Reproductive Technology – ART

In Vitro Fertilization – IVF

Double Taxation Avoidance Agreement –  DTAA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *