अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन (24 फरवरी 2020) पर हिमाचल के किस जिले की नृत्य से उनका स्वागत किया जाएगा – सिरमौरी नाटी
बैजनाथ में किस भगवान का सुप्रसिद्ध मंदिर है – भगवान शिव
छोटी काशी के नाम से हिमाचल के किस स्थान को जाना जाता है – मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में मंडी प्रशासन द्वारा कितने देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया गया है – 216
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
आगामी वित्त वर्ष के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र कौनसा होगा – सामाजिक क्षेत्र
आगामी वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित वार्षिक योजना में हिमाचल प्रदेश सरकार के 10 की जगह अब कितने प्राथमिक सेक्टर होंगे – 11
चौहार घाटी के प्रमुख देवता हूरंग नारायण के वजीर किस देवता को माना जाता है – पशाकोट देव
सराज के भटकीधार क्षेत्र के देव विष्णु मतलोड़ा का मंदिर 150 साल पुराना है। मंदिर में विराजमान देव विष्णु मतलोड़ा किस भगवान के प्रति रूप माने जाते हैं – भगवान विष्णु
मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में कौन से देवता 150 किलोमीटर की दूरी पैदल कर चोटी काशी पहुंचते हैं – देव मगरू महादेव
आदि ब्रह्मा देवता किस जिले से संबंध रखते हैं – कुल्लू
हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय मेले के आयोजन की निमंत्रण पत्र पर “न्यूद्रा” शब्द का इस्तेमाल किया गया है – मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला
मंडी जिला में 22 से 28 फरवरी 2020 तक की समारोह का आयोजन किया जाएगा – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला