National & world Current Affairs

21-04-2020

कोरोना वायरस से जंग जीतने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना – गोवा

वर्ष 2011 कुंभ मेले में कितने मिलियन लोगों का जमावड़ा देखने को मिला था – 75  मिलियन

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए कितने रुपए खर्च किए जाएंगे – 20 हजार करोड़ (यह भारत की संसद का नया भवन होगा)

केंद्र सरकार हर वर्ष विज्ञापनों पर कितना धन खर्च करती है – करीब 1250 करोड़

तेलंगाना की राजधानी है –  हैदराबाद

हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा किस ऐप ब सॉफ्टवेयर को असुरक्षित बताते हुए एडवाइजरी जारी की है – जूम ऐप

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी कब घोषित किया था –  12 मार्च 2020 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कब की थी – 24 मार्च 2020

भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा सभी एटीएम कार्ड धारकों को कब तक शुल्क मुक्त लेनदेन देने की घोषणा की है – 30 जून 2020 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *