हिमाचल के किस जिला में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पीड़ित मरीज दर्ज हुए हैं – ऊना
मंडी जिला के किस स्थान को लघु हरिद्वार के नाम से जाना जाता है – धर्मपुर के कांढापतन स्थान को
दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट स्टेडियम कहां पर स्थित है – हिमाचल प्रदेश (चैल 2,444 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।) इस मैदान का निर्माण 1893 में करवाया गया था। यह मैदान सैन्य विद्यालय का हिस्सा है।
मोगिनंद हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी स्कूल है जिसका अपना एक रेडियो स्टेशन है यह स्कूल हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – सिरमौर
कैलाशपति ईश्वर महादेव का संबंध किस जिला से है – कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के पलाईच घाटी से