हाल ही में किस जिले में एम्स भवन बनकर तैयार हुआ है – बिलासपुर
दक्षिणी कोरिया के पैन्चयोंग शहर में 15 से 21 दिसंबर तक होने जा रही अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक शीतकालीन खेलों व प्रशिक्षण कैंप में कौन भारतीय दल में मुख्य प्रबंधक व कोच की भूमिका निभाएंगे – ललित ठाकुर रोहड़ू से
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए सैद्धांतिक रूप से घोषित 58 राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में कितने करोड़ के वित्तीय परिव्यय का प्रावधान करने की मांग की – 1400 करोड़
हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया – 13वां
30 मेगावाट क्षमता की देवथल चांजू और 48 मेगावाट क्षमता की चांजू जलविद्युत परियोजना प्रदेश के किस जिले में निर्मित की जा रही है – चंबा जिले में
हाल ही में शिमला नगर निगम की नई नियर किसे बनाया गया है – सत्या कौंडल
शिमला नगर निगम की नई डिप्टी मेयर बने है – शैलेंद्र चौहान
राजधानी के संजौली वार्ड से भाजपा समर्थित पार्षद सत्या कौंडल नगर निगम शिमला की 14वीं महापौर जबकि लोअर ढली वार्ड से पार्षद शैलेंद्र चौहान 13वें उप महापौर चुने गए हैं।
Quick Facts
हिमाचल समेत पड़ोसी राज्यों में बढ़ते मादक द्रव्यों की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय संचार नेटवर्क विकसित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश में आयोजित बैठक में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के साथ ही चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा पांच मेगावॉट क्षमता के बैराडोल सौर ऊर्जा संयंत्र को 20 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा
NABARD – National Bank For Agriculture & Rural Development