टाटा संस का पुनः चेयरमैन किसे बनाया गया है – साइरस मिस्त्री
किस भारतीय अभिनेता को उनके 97वे जन्मदिन के अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया – दिलीप कुमार
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक 117 देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है – 102
भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल का जन्म किस राज्य में हुआ था – महाराष्ट्र
अटल नवप्रवर्तन मिशन किसके अधीन स्थापित किया गया है – नीति आयोग
हाल ही में भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच 14वां द्विपक्षीय वार्षिक सैन्य अभ्यास सूर्य किरण -14 कहां पर आयोजित हुआ – नेपाल की रूपंदेही जिले के सलिझंडी में
(13वां संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित हुआ था)
हाल ही में भारत और रूस के बीच तीनों सेनाओं का अभ्यास इंद्र 2019 का आयोजन कहां पर किया गया – बबीना (झांसी के निकट) पुणे और गोवा में
ग्लोबल माइग्रेशन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस संगठन द्वारा ढाका में किया गया – अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन
हाल ही में कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स का कार्यभार किसने संभाला –सोमा राय बर्मन
देश के प्रथम समुंद्री संग्रहालय की स्थापना कहां पर प्रस्तावित है – लोथल (गुजरात)
वैश्विक राजनयिक सूचकांक 2019 में भारत को कौनसा स्थान मिला है – 12वां
Quick Facts
CAA – Citizen Amendment Act
पोर्टलैंड सीमेंट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल है – चुना, सिलिका और एलुमिना
वर्ष 2000 19 में संपन्न हुए लोकसभा की चुनाव कितने चरणों में करवाया गए थे – सात
जायद मैडल किस देश का सर्वोच्च असैनिक सम्मान है – संयुक्त अरब अमीरात
मिथुन नामक पशु प्रजाति भारत के किस राज्य में पाई जाती है – अरुणाचल प्रदेश