National & world Current Affairs

18-02-2020

‘राष्ट्रीय समुद्री धरोहर कॉम्पेक्स’ की स्थापना देश के किस राज्य में की जायेगी – गुजरात

क्रेडिट रेटिंग और मार्केट रिसर्च कंपनी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का क्या अनुमान लगाया है – 5.4% (6 6% से घटाकर 5.4% का अनुमान लगाया है)

भारतीय नौसेना ‘मिलन 2020’ नामक नौसैनिक अभ्यास का आयोजन कहां पर करेगी –  विशाखापट्टनम (Theme – Synergy Across the Seas)

आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने हेतु किस पुलिस स्टेशन की स्थापना की – दिशा पुलिस स्टेशन

यश भारती अवार्ड किस राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार है – उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2020 को चंदौली में वीडियो कांफ्रेस के जरिए किस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – काशी-महाकाल एक्सप्रेस

भारत और पुर्तगाल ने हाल ही में समुद्री, बौद्धिक संपदा अधिकार, हवाई क्षेत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए – सात

किस देश में वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13वें COP (Conference of Parties) की मेज़बानी करेगा – भारत

12 फरवरी 2020 को केरल में, ‘हाइड्रोलॉजिकल साइकल, इकोसिस्टम, फिशरीज एंड फूड सिक्योरिटी’ पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर 3-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘क्लिमफिशकॉन 2020’ शुरू हुआ।

13-26 फरवरी 2020 के बीच यूके के सेलिसबरी मैदान में, भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ”अजय वारियर 2020” का 5वां संस्करण आयोजित किया जाएगा।

Central Administrative Tribunal – CAT

Department of Personnel and Training – DoPT

Indian Institute of Science – IISC

 

indian Space Research Organisation – ISRO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *