मंडी जिला के सिराज के आराध्य देवता के रूप में ख्याति प्राप्त है – मगरू महादेव
देव मगरू महादेव किस भगवान के रूप माने जाते हैं – भगवान शिव
मंडी जिला की कौन-सी पंचायत बेहतरीन कार्य करने के लिए मनरेगा टूरिज्म मॉडल का दर्जा प्राप्त कर चुकी है – विकासखंड गोहर की मुरहाग पंचायत
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित 34 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की थीम स्टेट के लिए किस राज्य को चुना गया था – हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में आईडोबा प्रजाति का तीन लाख मछली बीज किस देश से आए आयात किया जाएगा – डेनमार्क