सऊदी अरब के सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो संयत्रों पर हुए हमलों के बाद खड़ी क्षेत्र में तनाव फिर से बढ़ गया है। अमेरिका तथा ईरान के बीच तनातनी बढ़ गई है।
विश्व में सबसे ज्यादा मक्की का उत्पादन किस देश में होता है – अमेरिका
(मक्की उत्पादन में चीन दूसरे स्थान पर, ब्राजील तीसरे, अर्जेंटीना चौथे, यूक्रेन पांचवें तथा भारत छठे स्थान पर है)
हाल ही में भारत के किस स्टार खिलाड़ी द्वारा इंटरनेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूटर फेडरेशन विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीता – पंकज आडवाणी
पंकज आडवाणी के करियर यह का 22 वां विश्व खिताब है।
भारत के किस खिलाड़ी द्वारा वियतनाम ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती – सौरभ वर्मा