एजुकेशन वर्ल्ड नामक शैक्षिक पोर्टल द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत का सर्वश्रेष्ठ है – राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (आरपीवीवी), सेक्टर 10 द्वारका, दिल्ली

स्टार फारवर्ड रानी रामपाल को भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनाया गया

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच है – विक्रम राठौर

‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किसके द्वारा किया गया – आईआईटी मद्रास

ये सर्वे 2030 में भारत के लोगों की भावनाएं और भारतीयों को प्रेरित करने वाले रोल-मॉडल के बारे में जानने के लिए किया गया था।

‘टैंक मैन’ के नाम से मशहूर किस फोटोग्राफर का देहांत हो गया – चार्ली कोल

‘टैंक मैन’ के नाम से मशहूर हुए फोटोग्राफर का इंडोनेशिया में निधन हो गया है।

लोकप्रिय हैरी पॉटर श्रृंखला की लेखिका जे. के. रोलिंग ने मल्टीपल स्क्लेरोसिस बीमारी के इलाज से जुड़े अनुसंधान के लिए 130 करोड़ रुपये की राशि दान दी है।

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन अगले साल दो से 21 नवंबर तक किया जाएगा।

भारत के सरकारी प्रसारण दूरदर्शन की स्थापना कब हुई थी – 15 सितंबर 1959

देश में सबसे लंबे समय तक दूरदर्शन पर चलने वाला कार्यक्रम कौन सा है – कृषि दर्शन

भारत में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है – 15 सितंबर

भारत में इंजीनियर्स डे किसकी स्मृति में मनाया जाता है – डॉ विश्वेश्वरैया (Visvesvaraya) 

Oldest and largest cattle fair – Sonepur Mela, Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Elite Study\'s Content is protected !!